इन मुगल बादशाहों की मां थी हिन्दू, राजकुमारियों पर फिदा हो गए थे इनके पिता


2024/03/05 09:06:01 IST

मुगल बादशाह

    मुगल काल से जुड़े अनेक कहानी-किस्से इतिहास के पन्नों में लिखे हुए हैं. मुगलों और राजपूतों का बीच हमेशा से गहरा संबंध रहा है. मुगल बादशाह ने हिन्दु रानियों से शादी की है.

Credit: google

मरियम-उज़-ज़मानी

    अकबर ने 1562 में अंबर के राजपूत शासक राजा भारमल की बेटी मरियम-उज़-ज़मानी (जोधा) से शादी की.

Credit: google

जहांगीर

    अकबर की बेगम जोधा आमेर की हिंदू राजकुमारी थी. जोधा ने सन 1569 में जहांगीर को जन्म दिया था. वो चौथे मुगल सम्राट थे.

Credit: google

मनवाती बाई

    जहांगीर ने 1586 में राठौड़ वंश के राजा उदय सिंह की पुत्री राजकुमारी मनवाती बाई से शादी की थी.

Credit: google

शाहजहां

    जहांगीर की बेगम मनवाती बाई ने 1592 में शाहजहां को जन्म दिया था. वह पांचवे मुगल सम्राट थे.

Credit: google

अनूप बाई

    9वें मुगल बादशाह जहांदार शाह का विवाह राजपूत राजकुमारी अनूप बाई से हुआ था. उन्होंने 1699 में प्रिंस मोहम्मद अजीज-उद-दीन मिर्जा को जन्म दिया.

Credit: google

लालबाई

    अकबर शाह द्वितीय ने लालबाई से शादी की थी. लालबाई ने अबू जफर सिराजुद्दीन मुहम्मद बहादुर शाह जफर को जन्म दिया था.

Credit: google

बहादुर शाह द्वितीय

    बहादुर शाह का जन्म 1775 में हुआ था. वह भारत में मुगल सम्राटों में से आखिरी थे. साथ ही तिमुरिड राजवंश के आखिरी शासक थे.

Credit: google

View More Web Stories