दुनिया का वो छोटा देश जहां रहते हैं 50 से भी कम लोग


2023/12/09 21:25:37 IST

भारत

    भारत एक ऐसा देश है जहां लोगों में आपसी प्रेम है. सभी एक साथ मिलकर रहते हैं.

भारत

    भारत के कई राज्यों में आज भी लोग जॉइंट फैमिली में रहते हैं.

इस देश में 50 से भी कम लोग रहते हैं

    लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि, दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां 50 से भी कम लोग रहते हैं.

सीलैंड

    नॉर्थ सी में बसे इस देश का नाम सीलैंड है जो दुनिया का सबसे छोटा देश है.

समुद्र के बीच बसा हुआ

    ये देश समुद्र के बीच एक प्लेटफॉर्म पर बसा हुआ है.

दूसरे विश्व युद्ध

    इस देश को दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जर्मन हमलावरों से तट की रक्षा के लिए बनवाया गया था.

सीलैंड

    हालांकि, यूके आज भी सीलैंड को देश के रूप में मान्यता नहीं देता है.

View More Web Stories