भारत के इन अनोखे गांवों की कहानी है बेहद दिलचस्प
भारत
भारत में हर छोटे-बड़े शहरों में कई गांव स्थित हैं. हर गांव की अपनी एक अलग ही परंपरा और खासियत है. आज ऐसे ही अनोखे गांवों के बारे में जानेंगे.
Credit: googleहिवरे गांव
महाराष्ट्र के हिवरे गांव ने बाजार, जल संरक्षण, कृषि और पशुपालन को आगे बढ़ाया है.
Credit: googleकोडिन्ही गांव
केरल के कोडिन्ही गांव में सबसे ज्यादा जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं.
Credit: googleरायपुर गांव
पंजाब के रायपुर गांव में रूरल ओलंपिक आयोजित होता है. जिसमें कई खेल होते हैं.
Credit: googleकुलधरा गांव
राजस्थान के कुलधरा गांव में रातों-रात लोग भूतों के डर से गांव छोड़कर भाग गए थे. अब यह पर्यटन स्थल है.
Credit: googleशनि शिंगणापुर गांव
महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर गांव में रहने वाले लोगों को एक-दूसरे पर इतना भरोसा है कि वो अपने घर में दरवाजा और ताला नहीं लगते हैं.
Credit: googleमौलिन्नोंग गांव
मेघालय में देश का सबसे स्वच्छ गांव मौलिन्नोंग स्थित है. यहां के लोग सफाई का बहुत ध्यान रखते हैं.
Credit: google View More Web Stories