इस देश में नहीं है एक भी सिनेमाघर, लेकिन फिल्मी हैं निवासी
सिनेमाघर
भारत में हर शहर मे सिनेमाघर स्थित है, जहां हर सप्ताह एक नई फिल्म लगती है. लेकिन एक ऐसा देश भी हैं जहां एक भी सिनेमा हॉल नहीं है.
Credit: google भूटान
भूटान में एक भी थ्रिएटर नहीं है. लेकिन यहां घूमने के लिए बहुत से पर्यटन स्थल हैं.
Credit: google थर्ड ड्रैगन की भूमि
भूटान को थर्ड ड्रैगन की भूमि के रूप में भी जाना जाता है. यह दक्षिण पूर्व एशिया में पूर्वी हिमालय पर स्थित खूबसूरत देश है.
Credit: google कार्बन नकारात्मक देश
भूटान कार्बन का जितना उत्पादन करता है उससे ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करता है.
Credit: google नहीं है एक भी ट्रैफिक लाइट
भूटान में गाड़ी चलाना एक एडवेंचर की तरह है. यहां पर एक भी ट्रैफिक लाइट नहीं है.
Credit: google प्लास्टिक पर रोक
इस देश में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होता है, लोग होममेड कैरी बैग, जूट बैग और हाथ से बने थेलों का उपयोग करते हैं.
Credit: google पब्लिक प्लेस पर ध्रूमपान बैन
भूटान में रेस्तरां, सड़कों आदि पब्लिक प्लेस पर ध्रूमपान करना मना है. ऐसा करने पर 3-5 साल की कैद होती है.
Credit: google View More Web Stories