तंत्र-मंत्र और काले जादू के लिए फेमस हैं भारत के ये स्थान, जहां जाने से डरते थे मुगल


2024/02/26 13:08:50 IST

भारत

    भारत में बहुत से घूमन के लिए ऐतिहासिक किले और मकबरे हैं, लेकिन कुछ ऐसी जगह भी है जहां जाने से मुगल भी डरते थे.

Credit: google

नीलाचल पर्वत

    असम की राजधानी गुवाहाटी से करीब 8 किलोमीटर दूर कामाख्या मंदिर के पास है. यह इलाका तंत्र साधना का सबसे बड़ा केंद्र है.

Credit: google

काले जादू का केंद्र

    असम के मोरीगांव जिले में एक कस्बा है मायोंग, यहां सदियों से काला जादू होता है और ये इस विद्या का केंद्र है.

Credit: google

कालू जादू का वरदान

    मायोंग गांव में रहने वाले लोग काले जादू में माहिर होते हैं. कहा जाता है कि उन्हें वरदान में कालू जादू की शक्तियां मिली हैं.

Credit: google

कुशाभद्र नदी के घाट

    ओडिशा में एक नदी है कुशाभद्र. इस नदी के वीरान पड़े घाटों पर तांत्रिक अपनी सिद्ध क्रियाएं करते हैं और तंत्र साधना जागृत करते हैं.

Credit: google

कोलकाता निमतला घाट

    बंगाल में निमतला घाट नाम की एक जगह है. इस पूरी दुनिया में कालू जादू के केंद्र के रूप में जाना जाता है. आधी रात के बाद यहां अघोर साधना, तंत्र साधना और काले जादू की प्रैक्टिस होती है.

Credit: google

मणिकर्णिका घाट

    काशी के मणिकर्णिका घाट को भी अघोर, तंत्र या कालू जादू का केंद्र माना जाता है. कहा जाता है कि अघोरी बाबा अपनी साधना के दौरान शवों को खाते हैं.

Credit: google

View More Web Stories