ये समुद्री जीव अपने हाथों से बनाते हैं अपना खाना


2024/12/30 13:44:54 IST

समुद्र की गहराई

    समुद्र की गहराई में कई ऐसे जीव हैं. आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताने जा रहे हैं जो खुद अपना खाना तैयार करता है.

Credit: Freepik

केकड़ा

    इस जीव का नाम "केकड़ा", जो अपनी विशेष क्षमता से भोजन तैयार करने में माहिर है.

Credit: Freepik

भोजन इकट्ठा

    केकड़े न केवल अपने छोटे-छोटे पंजों का इस्तेमाल करके भोजन इकट्ठा करते हैं, बल्कि कभी-कभी वे इन्हें अपने छोटे हाथों से खाना पकाने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं.

Credit: Freepik

समुद्र तल

    केकड़े अपने पंजों से समुद्र तल पर रेत या मलबे को खींचते हैं और उसे छानकर भोजन ढूंढते हैं

Credit: Freepik

फिडलर केकड़े

    कुछ प्रकार के केकड़े, जैसे "फिडलर केकड़े", अपने पंजों का इस्तेमाल करते हुए समुद्र के किनारे पर एक निश्चित पैटर्न में रेत को ढूंढते हैं.

Credit: Freepik

खाना इकट्ठा करने का तरीका

    इसके बाद वे इन हाथों से छोटे-छोटे कणों को अलग करते हैं, जिससे वे अपनी पसंद का खाना इकट्ठा कर सकते हैं।

Credit: Freepik

"फिल्टर फीडिंग"

    इस प्रक्रिया को "फिल्टर फीडिंग" कहा जाता है, जिसमें केकड़ा अपनी पसंंद का भोजन जैसे प्लैंकटन, सूक्ष्म समुद्री जीव और छोटे रेत के कणों को छानकर खाता है.

Credit: Freepik

भोजन

    यह तरीका न केवल उसे भोजन प्रदान करता है, बल्कि इसके जरिए वह अपने आसपास के वातावरण को भी साफ करता है.

Credit: Freepik

View More Web Stories