ये है दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान, जहां 6 मिलियन शव दफन


2023/11/22 16:52:27 IST

कब्रिस्तान

    कब्रिस्तान तो आपने कई देखे होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि, दुनिया एक ऐसा कब्रिस्तान है जहां 6 मिलियन शव दफन है.

हर तरफ कब्र ही कब्र

    जी हां दुनिया में एक ऐसा कब्रिस्तान है जो सबसे बड़ा है. यहां हर तरफ कब्र ही कब्र दिखाई देता है.

इराक

    दरअसल, दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान इराक के नजफ शहर में है जिसे वादी अल-सलम के नाम से जाना जाता है.

पवित्र स्थान

    यह शहर शिया मुस्लिमों के लिए पवित्र स्थान है. यही कारण है कि यहां शिया मुस्लिमों में अपने मृत सगे-संबंधियों को दफन करते हैं.

कब्रिस्तान

    यह कब्रिस्तान धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यहां रोज करीब 150-200 लोगों को दफन किया जाता है.

इमाम अली बिन अबी तालिब

    बता दें कि, यह कब्रिस्तान इमाम अली बिन अबी तालिब के मकबरे के पास स्थित है जो पैगंबर मुहम्मद के दामाद थे.

इस्लाम धर्म

    इसलिए इस्लाम धर्म के लोग अपने परिजनों की कब्र को उनके मकबरे के पास दफन करने को प्राथमिकता देते हैं.

View More Web Stories