ऐसे 3 वित्त मंत्री जो पेश नहीं कर पाए बजट, जानें कारण


2024/07/23 10:31:53 IST

आम बजट 2024

    आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करने वाली है. ये उनका लगातार 7वां बजट होगा.

Credit: Social Media

क्या आप जानते हैं?

    क्या आपको पता है देश में 3 ऐसे वित्त मंत्री भी हुए हैं जो कभी आम बजट ही पेश नहीं कर पाए.

Credit: Social Media

इतिहास के 2 मंत्री

    इसमें केसी नियोगी और एचएन बहुगुणा, ND तिवारी का नाम शामिल है जो बजट ही पेश नहीं कर पाए.

Credit: Social Media

केसी नियोगी

    क्षितिश चंद्र नियोगी (KC Niyogi) साल 1948 में देश के दूसरे वित्त मंत्री रहे और बजट पेश नहीं कर पाए.

Credit: Social Media

कारण

    केसी नियोगी आरके शणमुखम शेट्टी की जगह आए थे. हालांकि, 35 दिन में इस्तीफा दे दिया. इस दौरान बजट था ही नहीं.

Credit: Social Media

एचएन बहुगुणा

    हेमवती नंदन बहुगुणा (H N Bahuguna) भी 1979 वित्त मंत्री बने लेकिन बजट पेश नहीं कर पाए.

Credit: Social Media

कारण

    एचएन बहुगुणा का कार्यकाल साढ़े पांच महीने का रहा. उनके कार्यकाल के दौरान भी बजट पेश नहीं हुआ.

Credit: Social Media

ND तिवारी

    राजीव सरकार ने ND तिवारी 1987-88 में वित्त मंत्री बने थे लेकिन वो भी बजट पेश नहीं कर पाए.

Credit: Social Media

कारण

    ND तिवारी ने इस्तीफा नहीं दिया था. हालांकि, प्रधानमंत्री राजीव गांधी से उस साल बजट पेश किया था.

Credit: Social Media

View More Web Stories