ऐसे 3 वित्त मंत्री जो पेश नहीं कर पाए बजट, जानें कारण
आम बजट 2024
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करने वाली है. ये उनका लगातार 7वां बजट होगा.
Credit: Social Mediaक्या आप जानते हैं?
क्या आपको पता है देश में 3 ऐसे वित्त मंत्री भी हुए हैं जो कभी आम बजट ही पेश नहीं कर पाए.
Credit: Social Mediaइतिहास के 2 मंत्री
इसमें केसी नियोगी और एचएन बहुगुणा, ND तिवारी का नाम शामिल है जो बजट ही पेश नहीं कर पाए.
Credit: Social Mediaकेसी नियोगी
क्षितिश चंद्र नियोगी (KC Niyogi) साल 1948 में देश के दूसरे वित्त मंत्री रहे और बजट पेश नहीं कर पाए.
Credit: Social Mediaकारण
केसी नियोगी आरके शणमुखम शेट्टी की जगह आए थे. हालांकि, 35 दिन में इस्तीफा दे दिया. इस दौरान बजट था ही नहीं.
Credit: Social Mediaएचएन बहुगुणा
हेमवती नंदन बहुगुणा (H N Bahuguna) भी 1979 वित्त मंत्री बने लेकिन बजट पेश नहीं कर पाए.
Credit: Social Mediaकारण
एचएन बहुगुणा का कार्यकाल साढ़े पांच महीने का रहा. उनके कार्यकाल के दौरान भी बजट पेश नहीं हुआ.
Credit: Social MediaND तिवारी
राजीव सरकार ने ND तिवारी 1987-88 में वित्त मंत्री बने थे लेकिन वो भी बजट पेश नहीं कर पाए.
Credit: Social Mediaकारण
ND तिवारी ने इस्तीफा नहीं दिया था. हालांकि, प्रधानमंत्री राजीव गांधी से उस साल बजट पेश किया था.
Credit: Social Media View More Web Stories