70 साल में 3 से 7 डिजिट का हुआ बजट, जानें कैसे बदले नंबर


2024/07/22 13:24:31 IST

Union Budget 2024

    23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार का बजट पेश करेंगी.

Credit: Social Media

Union Budget History

    आजादी के बाद से 7 दशक में ये 3 डिजिट से लेकर 7 डिजिट तक पहुंच गया है. आइये जानें हम यहां तक कैसे पहुंचे.

Credit: Social Media

पहला बजट

    26 नवंबर को देश का पहला बजट आया. इसमें अनुमानित राजस्व व्यय 197.39 करोड़ रुपये था.

Credit: Social Media

3 से 4 डिजिट का सफर

    1952-53 के लिए 401 करोड़ का बजट आया था. 1961-62 में पहली बार 4 डिजिट यानी 1024 करोड़ का बजट पेश हुआ.

Credit: Social Media

4 से 5 डिजिट का सफर

    80 के दशक में देश का बजट 5 डिजिट का पहुंच गया था जो 1989-90 तक जारी रहा.

Credit: Social Media

5 से 6 डिजिट का सफर

    पहली बार 1990-91 के लिए 6 डिजिट यानी 103844 करोड़ का बजट पेश किया गया. जो 1995-96 में 7 डिजिट का हो गया.

Credit: Social Media

विकास गाथा

    1995 से लेकर अभी तक देश का आम बजट 7 डिजिट का ही है. पिछला बजट 4765768 करोड़ का आया था.

Credit: Social Media

View More Web Stories