इन खास आभूषणों से किया गया रामलला का श्रृंगार, जानें इसकी खासियत


2024/01/22 17:45:13 IST

रामलला की मूर्ति

    मुकुट से लेकर गले का हार तक बेहद खास रत्नों से सजाया गया है रामलला की मूर्ति

मनमोहक

    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनकी मनमोहक तस्वीरें सामने आई है.

खास रत्नों के इस्तेमाल से बनाया गया आभूषण

    रामलला को बेहद शानदार आभूषणों से सजाया गया है.  इन आभूषणों को खास रत्नों के इस्तेमाल से बनाया गया है.

रामलला

    माथे की मुकुट से लेकर कुंडल और गले का हार और हाथ-पांव तक रामलला को खास आभूषणों में से सजाया गया है.

मुकुट

    रामलला के सिर पर जो मुकुट है वो सोने और हीरे से बना हुआ है वहीं उसके बीच में एक पन्ना रत्न का इस्तेमाल किया गया है.

तिलक

    वहीं माथे पर जो तिलक लगाया गया है वो हीरे और माणिक्य से बनाया गया है.

कुंडल

    वहीं जो कानों में कुंडल है उसे मोती, पन्ना, और माणिक्य के इस्तेमाल से बनाया गया है.

आकर्षक

    वहीं गले का हार भी पन्ना, माणिक्य, मोती और हीरे का इस्तेमाल कर आकर्षक बनाया है.

View More Web Stories