इन खास आभूषणों से किया गया रामलला का श्रृंगार, जानें इसकी खासियत

इन खास आभूषणों से किया गया रामलला का श्रृंगार, जानें इसकी खासियत


Deeksha Parmar
2024/01/22 17:45:13 IST
 रामलला की मूर्ति

रामलला की मूर्ति

    मुकुट से लेकर गले का हार तक बेहद खास रत्नों से सजाया गया है रामलला की मूर्ति

JBT
 मनमोहक

मनमोहक

    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनकी मनमोहक तस्वीरें सामने आई है.

JBT
खास रत्नों के इस्तेमाल से बनाया गया आभूषण

खास रत्नों के इस्तेमाल से बनाया गया आभूषण

    रामलला को बेहद शानदार आभूषणों से सजाया गया है.  इन आभूषणों को खास रत्नों के इस्तेमाल से बनाया गया है.

JBT
रामलला

रामलला

    माथे की मुकुट से लेकर कुंडल और गले का हार और हाथ-पांव तक रामलला को खास आभूषणों में से सजाया गया है.

JBT
मुकुट

मुकुट

    रामलला के सिर पर जो मुकुट है वो सोने और हीरे से बना हुआ है वहीं उसके बीच में एक पन्ना रत्न का इस्तेमाल किया गया है.

JBT
तिलक

तिलक

    वहीं माथे पर जो तिलक लगाया गया है वो हीरे और माणिक्य से बनाया गया है.

JBT
कुंडल

कुंडल

    वहीं जो कानों में कुंडल है उसे मोती, पन्ना, और माणिक्य के इस्तेमाल से बनाया गया है.

JBT
आकर्षक

आकर्षक

    वहीं गले का हार भी पन्ना, माणिक्य, मोती और हीरे का इस्तेमाल कर आकर्षक बनाया है.

JBT

View More Web Stories

Read More