
इन खास आभूषणों से किया गया रामलला का श्रृंगार, जानें इसकी खासियत

रामलला की मूर्ति
मुकुट से लेकर गले का हार तक बेहद खास रत्नों से सजाया गया है रामलला की मूर्ति

मनमोहक
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनकी मनमोहक तस्वीरें सामने आई है.

खास रत्नों के इस्तेमाल से बनाया गया आभूषण
रामलला को बेहद शानदार आभूषणों से सजाया गया है. इन आभूषणों को खास रत्नों के इस्तेमाल से बनाया गया है.

रामलला
माथे की मुकुट से लेकर कुंडल और गले का हार और हाथ-पांव तक रामलला को खास आभूषणों में से सजाया गया है.

मुकुट
रामलला के सिर पर जो मुकुट है वो सोने और हीरे से बना हुआ है वहीं उसके बीच में एक पन्ना रत्न का इस्तेमाल किया गया है.

तिलक
वहीं माथे पर जो तिलक लगाया गया है वो हीरे और माणिक्य से बनाया गया है.

कुंडल
वहीं जो कानों में कुंडल है उसे मोती, पन्ना, और माणिक्य के इस्तेमाल से बनाया गया है.

आकर्षक
वहीं गले का हार भी पन्ना, माणिक्य, मोती और हीरे का इस्तेमाल कर आकर्षक बनाया है.

View More Web Stories
Read More