Lucknow Park: लखनऊ में घूमने के लिए ये कुछ बेहद शानदार पार्क


2023/07/25 17:00:10 IST

सुंदर पार्क

    उत्तर प्रदेश की राजधानी होने के चलते यहां पर कई सुंदर और दर्शनीय पार्क भी हैं, जो अपनी भव्यता के लिए जाने जाते हैं.

जनेश्वर मिश्र पार्क

    गोमती नगर स्थित यह पार्क समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की याद में बनाया गया था. यह पार्क तकरीबन 376 एकड़ में फैला हुआ है. इस पार्क में एक सुंदर झील भी बनी हुई है.

अंबेडकर पार्क

    यह पार्क भारत के पहले कानून मंत्री भीमराव अंबेडकर को समर्पित है. इस पार्क में 124 हाथी बनाए गए हैं. शाम के समय इसकी सुंदरता देखते ही बनती है.

गोमती रिवर फ्रंट

    इसे गोमती नदी के किनारे विकसित किया गया है. यहां पर लोग मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं. मस्ती करने के लिए युवाओं की यह पसंदीदा जगह है.

बेगम हजरत महल पार्क

    यह पार्क लखनऊ के हजरतगंज में स्थित है. इसे अवध की नायिका बेगम हजरत महल की याद में बनाया गया है. इसके आसपास और भी कुछ सुंदर पार्क हैं.

सिकंदर बाग पार्क

    इस पार्क का निर्माण नवाब वाजिद अली शाह ने कराया था. इस पार्क में 1857 क्रांति की नायिका रही वीरांगना ऊदा देवी की एक तस्वीर लगाई गई है. 1857 क्रांति में यहां लगभग 2000 सैनिक मारे गए थे.

गौतम बुद्ध पार्क

    लखनऊ में घूमने के आकर्षक स्थलों में इसका नाम शुमार है. यहां पर महात्मा बुद्ध की एक विशाल प्रतिमा है. शाम के वक्त यहां का नजारा बेहद सुंदर और मनमोहक लगता है.

View More Web Stories