हिंडन नदी का इतिहास है बेहद ही रोचक, जानें
पुराना नाम
क्या आप जानते हैं हिंडन नदी का पुराना नाम क्या है, हिंडन नदी उत्तरी भारत में यमुना नदी की सहायक नदी कहलाई जाती है. इसका पुराना नाम हरनदी या हरनंदी था, यही नहीं इसको बरसाती नदी भी कहा जाता था.
हिंडन नदी की लंबाई
इस नदी की लंबाई 400 किलोमीटर (400 kms) और इसका बेसिन क्षेत्र 7083 वर्ग किलोमीटर है
हिंडन नदी के पास बसे हुए शहर
हिंडन उत्तरा प्रदेश के मेरठ , मुजफ्फरनगर , बागपत , गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जिले में बहती है. इसके किनारो पर नोएडा , ग्रेटर नोएडा और गाज़ियाबाद बसे हुए हैं.
कैसा है इसका रंग
बात करें इसके रंग की तो इसके पानी का रंग काला है, लेकिन कई बार इसका रंग लाल , हरा , गहरा काला और पीला देखने को मिलता है.
पहले भी आई बाढ़
इस नदी में साल 1978 में बाढ़ आई थी, अगर इस बार भी भारी बारीश के चलते बाढ़ आई तो बहुत ही भयानक नज़ारा देखने को मिलेंगा
इसका महत्व
इस नदी का इतिहास महाभारत काल से चला आ रहा है, इसको तब उस समय हरनदी के नाम से पुकारा जाता था. इस नदी का वर्णन हिन्दू धर्म ग्रंथों में भी है.
युद्ध की एकमात्र गवाह हिंडन
यह ऐतिहासिक नदी साल 1857 की पहली स्वतंत्रता क्रांति के दौरान अंग्रेजी हुकूमत और भारतीय क्रांतिकारियों के बीच हुई उस जंग की एकमात्र गवाह है.
View More Web Stories