Pran Pratishtha: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में मिला इन मुसलमानों को निमंत्रण!

Pran Pratishtha: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में मिला इन मुसलमानों को निमंत्रण!


Shabnaz Khanam
2024/01/12 09:08:00 IST
22 जनवरी

22 जनवरी

    22 जनवरी के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है..

JBT
मुसलमानों को निमंत्रण

मुसलमानों को निमंत्रण

    इसके लिए तैयारियां जोरो शोरो से चल रही हैं...मेहमानों को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. इसमें कई मुसलमानों को भी निमंत्रण भेजा गया है.

JBT
गायक एवं कवि अकबर ताज

गायक एवं कवि अकबर ताज

    मध्य प्रदेश के दृष्टिबाधित मुस्लिम भजन गायक एवं कवि अकबर ताज ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है.

JBT
इकबाल अंसारी

इकबाल अंसारी

    बाबरी केस के मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी को भी मिला रामलला के प्राण प्रतिष्ठा ​कार्यक्रम का न्योता मिला है.

JBT
कार सेवकों के साथ थे अयोध्या मोहम्मद हबीब

कार सेवकों के साथ थे अयोध्या मोहम्मद हबीब

    जाफराबाद जिले के जाफराबाद क्षेत्र वाले मोहम्मद हबीब राम मंदिर आंदोलन में शामिल थे, न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, वह दिसंबर 1992 में 50 कार सेवकों के साथ अयोध्या गए थे.

JBT
इकरा खान

इकरा खान

    इकरा खान ने जनवरी 2021 में अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद को 11000 रुपए की धनराशि समर्पण निधि के लिए दान की थी. उनको भी प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है.

JBT
मुस्लिम इमामों को भी निमंत्रण

मुस्लिम इमामों को भी निमंत्रण

    इसी कड़ी में मुस्लिम इमामों को भी निमंत्रण दिया गया है.

JBT
लाइव प्रसारण

लाइव प्रसारण

    इसके साथ ही कई मुस्लिम देशों में भी इसका लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा.

JBT

View More Web Stories

Read More