ताजमहल में छुपकर क्यों जाते थे शाहजहां, अलग से बना था रास्ता!


2024/03/05 10:37:07 IST

ताजमहल

    ताजमहल को दुनिया के सबसे फैमस टूरिस्ट प्लेस में से एक माना जाता है. इसको देखने के लिए लोग दुनिया से आते हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि शाहजहां किस रास्ते से होकर ताजमहल तक पहुंचा करते थे?

Credit: Social Media

यमुना के रास्ते

    रिपोर्ट्स की मानें, तो ज्यादातर शाहजहां यमुना के रास्ते नांव में बैठकर ताजमहल तक जाते थे. इसके बाद वे घाट पर बनी सीढ़ियों पर उतरकर मकबरे तक जाते थे.

Credit: Social Media

यमुना किनारे क्यों बना

    जानकारी के मुताबिक, ताजमहल को नदी के किनारे बनवाने की यही वजह थी कि ताजमहल के आस-पास जो बाग बगीचे बने हैं उनकी सिंचाई के लिए पानी की कमी ना पड़े.

Credit: Social Media

मुमताज की याद में

    इतिहासकारों का मानना है कि शाहजहां ने ताजमहल बनवाने की शुरुआत 1632 में अपनी पसंदीदा जगह पर मुमताज की याद में बनवाया था.

Credit: Social Media

शाहजहां का मकबरा

    ताजमहल में मुमताज के मकबरे के साथ-साथ शाहजहां का मकबरा भी बना हुआ है. ताजमहल को मुमताज के मकबरे के रूप में ही जाना जाता है.

Credit: Social Media

ताजमहल के कारीगर

    कहा जाता है कि इसको बनाने वालों के हाथ काट दिए गए थे, लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है वो तो कारीगर और बादशाह बेहतर तरह से जानते होंगे.

Credit: Social Media

3 करोड़ की लागत

    जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि ताजमहल को बनाने में लगभग 3 करोड़ रुपये लगे थे.

Credit: Social Media

View More Web Stories