भारत के इस राज्य में है कंकालों से भरा तालाब
रहस्यमय
भारत में कई ऐसी जगहें जो बेहद रहस्यमय है. इन जगहों के बारे में वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा पाए हैं.
Credit: Googleकंकालों से भरा तालाब
आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक कंकालों से भरा तालाब है.
Credit: Googleउत्तराखंड
यह तालाब नर कंकालों से भरा है जो उत्तराखंड में स्थित है.
Credit: Googleउत्तराखंड का रूपकुंड तालाब
हर साल जैसे ही सर्दियों के बाद जब बर्फ पिघलती है उत्तराखंड के रूपकुंड तालाब में कंकाल तैरने लगते हैं.
Credit: Googleतालाब की खोज
इस तालाब को साल 1942 में ढूंढा गया था जो 16,500 की फीट की ऊंचाई पर मौजूद है.
Credit: Google12 हजार साल पुराने हैं कंकाल
रूपकुंड तालाब में कई फॉरेंसिक और रेडियो कार्बन टेस्ट किए जा चुके हैं जिसमें पता चला है कि ये कंकाल लगभग 12 हजार साल पुराने हैं.
Credit: Googleवैज्ञानिक
हालांकि ये कंकाल आए कहां से है इसके बारे में वैज्ञानिक अभी तक कुछ पता नहीं कर पाए हैं.
Credit: Google View More Web Stories