छह महीने बर्फ से ढका रहता है ये गांव, देश की आखिरी चाय की दुकान है स्थित
उत्तराखंड
उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा गांव स्थित है. यह भारत और चीन की सीमा से कुछ ही दूरी पर है.
Credit: googleमाणा गांव
माणा गांव भारत का आखिरी गांव है. ये गांव 6 महीने बर्फ से ढका रहता है. इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 11 हजार फुट की है.
Credit: googleआखिरी चाय की दुकान
माणा गांव में एक छोटी-सी चाय की दुकान है. इस दुकान को भारत की आखिरी चाय की दुकान के नाम से भी जाना जाता है.
Credit: googleदेश-विदेश से आते हैं पर्यटक
माणा गांव घूमने के लिए देश-विदेश से सैलानी भ्रमण के लिए आते हैं. यहां आकर वह चाय की चुस्कियों का लुत्फ उठाते हैं.
Credit: googleकब खुली दुकान
यह दुकान चंद्र सिंह बरवाल की है. उन्होंने इस दुकान को 30 वर्ष से अधिक समय पहले खोला गया था.
Credit: google10 भाषाओं में नाम
दुकान पर कोई भी बोर्ड नहीं लगा है. उस पर हिंदी और अंग्रेजी समेत 10 भाषाओं में भारतीय की आखिरी चाय की दुकान में स्वागत है लिखा है.
Credit: googleटूरिज्म विलेज
सरकार ने माणा गांव को धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के कारण इसे टूरिज्म विलेज का दर्जा दिया है.
Credit: google View More Web Stories