छह महीने बर्फ से ढका रहता है ये गांव, देश की आखिरी चाय की दुकान है स्थित


2024/02/17 12:02:36 IST

उत्तराखंड

    उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा गांव स्थित है. यह भारत और चीन की सीमा से कुछ ही दूरी पर है.

Credit: google

माणा गांव

    माणा गांव भारत का आखिरी गांव है. ये गांव 6 महीने बर्फ से ढका रहता है. इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 11 हजार फुट की है.

Credit: google

आखिरी चाय की दुकान

    माणा गांव में एक छोटी-सी चाय की दुकान है. इस दुकान को भारत की आखिरी चाय की दुकान के नाम से भी जाना जाता है.

Credit: google

देश-विदेश से आते हैं पर्यटक

    माणा गांव घूमने के लिए देश-विदेश से सैलानी भ्रमण के लिए आते हैं. यहां आकर वह चाय की चुस्कियों का लुत्फ उठाते हैं.

Credit: google

कब खुली दुकान

    यह दुकान चंद्र सिंह बरवाल की है. उन्होंने इस दुकान को 30 वर्ष से अधिक समय पहले खोला गया था.

Credit: google

10 भाषाओं में नाम

    दुकान पर कोई भी बोर्ड नहीं लगा है. उस पर हिंदी और अंग्रेजी समेत 10 भाषाओं में भारतीय की आखिरी चाय की दुकान में स्वागत है लिखा है.

Credit: google

टूरिज्म विलेज

    सरकार ने माणा गांव को धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के कारण इसे टूरिज्म विलेज का दर्जा दिया है.

Credit: google

View More Web Stories