इस समर वेकेशन पर करें अरुणाचल प्रदेश की इन जगहों का भ्रमण
अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश में बहुत की खूबसूरत घूमने की जगह है. अगर आप इस गर्मियों की छुट्टी में कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर जा सकते हैं.
Credit: googleरोइंग
अरुणाचल प्रदेश में रोइंग जगह स्थित है. ये जगह साफ-सुथरी नदियों, बर्फ से ढके पहाड़ झील व झरने के लिए जाना जाता है.
Credit: googleचांगलांग
चांगलांग अपने में अरुणाचल प्रदेश की खास संस्कृति और परंपराओं को समेटे हुए है. ये जगह फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है.
Credit: googleमेचुका वैली
मेचुका वैली अरुणाचल प्रदेश का बहुत ही शानदार हिल स्टेशन है. ये समुद्रतल से करीब 6000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
Credit: googleजीरो वैली
समुद्रतल से 5500 फीट की ऊंचाई पर जीरो वैली स्थित है. यहां पर घास के मैदान, हरे-भरे बांस के जंगल, है. फ्रेंड्स और फैलिमी ट्रिप के लिए ये अच्छी जगह है.
Credit: googleबोमडिला
यह कामेंग जिले में स्थित खूबसूरत गांव है, यह गांव अपने बोमडिला मठ के लिए मशहूर है. बौद्ध शिक्षा और संस्कृति का एक प्रमुख केंद्र है.
Credit: googleनूरानांग झरना
अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में नूरानांग झरना स्थित है. ये देश के सबसे शानदार झरनों में से एक है.
Credit: google View More Web Stories