इस समर वेकेशन पर करें अरुणाचल प्रदेश की इन जगहों का भ्रमण


2024/02/20 13:10:25 IST

अरुणाचल प्रदेश

    अरुणाचल प्रदेश में बहुत की खूबसूरत घूमने की जगह है. अगर आप इस गर्मियों की छुट्टी में कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर जा सकते हैं.

Credit: google

रोइंग

    अरुणाचल प्रदेश में रोइंग जगह स्थित है. ये जगह साफ-सुथरी नदियों, बर्फ से ढके पहाड़ झील व झरने के लिए जाना जाता है.

Credit: google

चांगलांग

    चांगलांग अपने में अरुणाचल प्रदेश की खास संस्कृति और परंपराओं को समेटे हुए है. ये जगह फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है.

Credit: google

मेचुका वैली

    मेचुका वैली अरुणाचल प्रदेश का बहुत ही शानदार हिल स्टेशन है. ये समुद्रतल से करीब 6000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.

Credit: google

जीरो वैली

    समुद्रतल से 5500 फीट की ऊंचाई पर जीरो वैली स्थित है. यहां पर घास के मैदान, हरे-भरे बांस के जंगल, है. फ्रेंड्स और फैलिमी ट्रिप के लिए ये अच्छी जगह है.

Credit: google

बोमडिला

    यह कामेंग जिले में स्थित खूबसूरत गांव है, यह गांव अपने बोमडिला मठ के लिए मशहूर है. बौद्ध शिक्षा और संस्कृति का एक प्रमुख केंद्र है.

Credit: google

नूरानांग झरना

    अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में नूरानांग झरना स्थित है. ये देश के सबसे शानदार झरनों में से एक है.

Credit: google

View More Web Stories