कैसा होता है भेड़ियों का फैमिली स्ट्रक्चर ऐसे करता है इंसानों से मैच


2024/09/04 09:27:12 IST

इंशानों से दूरी

    भेड़िये आमतौर पर इंसानों से दूर रहते हैं. उनको परिवेश की भांप होती है वो अपने परिवार के अलावा किसी के खास नहीं होते.

Credit: freepik

भेड़ियों का नेचर

    उनके नेचर के कारण ही इंसानों ने उससे आजतक दूरी बना रखी है.

Credit: freepik

तेज दिमाग

    भेड़ियों का दिमाग तेज चलता है. इन्हें फंसा पाना आसान काम नहीं होता है. चालाक के साथ ही वो शातिर शिकारी भी हैं.

Credit: freepik

संगठन पसंद

    इंसान की तरह भेड़िया भी संगठन में रहना पसंद करते हैं. ये मिलकर बच्चे पालते हैं. परिवार की माता प्रेगनेंसी का भी ध्यान रखती हैं.

Credit: freepik

कड़े नियम

    भेड़ियों के पैक का कोई सदस्य भोजन की व्यवस्था नहीं कर पाता है तो उसे तो मार दिया जाता है.

Credit: freepik

बुजुर्ग का सम्मान

    भेड़ियों के समुदाय में बुजुर्ग को पूरा सम्मान दिया जाता है. शिकार पहले उम्रदराज भेड़ियों के सामने रखा जाता है.

Credit: freepik

बहराइच का माइंडगेम

    ​बहराइच में भेड़ियों माइंडगेम में वन विभाग से एक कदम आगे चल रहा है. वो लगातार नए गांवों को निशाना बना रहे हैं.

Credit: freepik

बढ़ाया दायरा

    पहले भेड़ियों की रेंज में 35 गांव थे. अब ये बढ़कर 52 गांव तक पहुंच गई है. उन्होंन शिकार का दायरा भी 40km से 60km कर दिया है.

Credit: freepik

स्ट्रेटजी में बदलाव

    ये साफ हो गया है कि खतरे को भांपते हुए आदमखोर भेड़ियों ने स्ट्रेटजी में बड़ा बदलाव किया है और घनी आबादी का रुख किया है.

Credit: freepik

View More Web Stories