क्या है वायनाड को मिलने वाला ग्रीन प्रोटेक्शन
Wayanad Landslide Update
वायनाड में आई तबाही में 300 से अधिक लोगों की जांच चली गई. अभी भी रेस्क्यू जारी है.
Credit: freepikGreen Protection For Wayanad
कुदरत से आई इस आपदा के बाद सरकार ने वायनाड को ग्रीन प्रोटेक्शन देने का फैसला किया है.
Credit: freepikEcologically Sensitive Area
पर्यावरण मंत्रालय ने पश्चिम घाट को इकोलॉजिकली सेंसिटिव एरिया (ग्रीन प्रोटेक्शन) बनाने का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें वायनाड के गांव शामिल हैं.
Credit: freepikWhat Is Green Protection
आइये जानें ये ग्रीन प्रोटेक्शन है क्या? जिसके जरिए सरकरा वायनाड को सुरक्षित करना चाह रही है.
Credit: freepikकब आया कॉन्सेप्ट?
ESA (इकोलॉजिकली सेंसिटिव एरिया) का कॉन्सेप्ट पहली बार 2011 में सामने आया था. इसमें ग्रीन क्षेत्र को संरक्षित करने की बात कही गई थी.
Credit: freepikइन पर लगेगा बैन
ESA घोषित क्षेत्र में माइनिंग, उत्खनन, सैंड माइनिंग, थर्मल पावर प्लांट और पॉल्युटिंग इंडस्ट्री पर बैन लग जाएगा.
Credit: freepikये भी होगा बंद
ESA सीमा पर कंस्ट्रक्शन और टाउनशिप डेवलपमेंट पर भी रोक लगाई जाएगी.
Credit: freepikनोटिफिकेशन में क्या?
नोटिफिकेशन में छह राज्यों और पश्चिमी घाट के 59,940 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र कवर किया जा रहा है.
Credit: freepikकब होगा फाइनल
इस प्रपोजल को सभी राज्यों के राय के बाद फाइनल किया जाएगा. ये इलाके में पहले भी ESA घोषित है. वायनाड के कारण इसे रिन्यू किया जा रहा है.
Credit: freepik View More Web Stories