क्या है CAA कानून जिसको लेकर देशभर में हो रहा विरोध प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन अधिनियम
CAA यानी नागरिकता संशोधन अधिनियम के नियमों को सोमवार, 11 मार्च को गृह मंत्रालय ने पूरे देश में लागू कर दिया है.
Credit: Social Mediaदेश में CAA लागू
देश में CAA लागू होने के बाद कई राज्यों में मुस्लिम छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. तो चलिए जानते हैं कि CAA क्या है और इससे देश में क्या-क्या बदलाव होगा.
Credit: Social Mediaकानून का मुख्य उद्देश्य
इस कानून के मुख्य उद्देश्य ये है कि असम और उत्तर प्रदेश में बसे हुए धर्मियों को भारतीय नागरिकता प्राप्त करने का पथ आसान किया जाए.
Credit: Social Mediaक्या होगा बदलाव
यानी दिसंबर 2014 से पहले तीन पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांगला देश और अफगानिस्तान से भारत में आने वाले छह धार्मिक अल्पसंख्यकों को लाभ भारतीय नागरिकता दी जाएगी.
Credit: Social Mediaविरोध का कारण
अब बात करें कि मुस्लिम इसका विरोध क्यों कर रहे तो इसके कई कारण है. दरअसल, मुस्लिम समुदाय का मानना है कि देश में CAA लागू होने से अन्य धर्मों के समुदायों की तुलना में अधिक नागरिकता प्राप्त करने में मुश्किल हो सकती है.
Credit: Social Mediaसंवैधानिकता के मुद्दे
कई लोग संविधान के तीन मुख्य धाराओं - भारतीय नागरिकता, समानता और मौलिक अधिकारों के साथ इस कानून का अनुच्छेद 14 के खिलाफ हैं क्योंकि वे मानते हैं कि इससे नागरिकता के मामले में विभाजन होगा और सामाजिक समानता पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.
Credit: Social Mediaसामाजिक और आर्थिक आंतरिकता
CAA कानून का मुस्लिम समुदाय इसलिए भी विरोध कर रहे हैं क्योंकि उनका कहना है कि CAA कानून लागू होने से मुस्लिम आर्थिक और सामाजिक आंतरिकता में और कमजोर हो जाएगा जिससे समुदाय के भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
Credit: Social Media View More Web Stories