दीपावली के दिन भूलकर भी ना करें ये काम वरना हो जाएंगे कंगाल!


2024/10/19 18:51:52 IST

काम न करें

    दीवाली पर काम करना शुभ नहीं माना जाता. इस दिन विश्राम करें और परिवार के साथ समय बिताएं.

Credit: Freepik

झूठ न बोलें

    झूठ बोलने से अशुभ फल मिलते हैं. इस दिन सच्चाई का पालन करना चाहिए.

Credit: Freepik

गुस्सा न करें

    गुस्सा और झगड़े से दूर रहें. इस दिन शांति और सुख की प्रार्थना करें.

Credit: Freepik

कच्चा खाना न खाएं

    कच्चा या असफल खाना खाने से शुभता नहीं आती. साफ और शुद्ध भोजन करें.

Credit: Freepik

चोरी न करें

    किसी की चीज़ों को चुराना या उन्हें नुकसान पहुंचाना अशुभ माना जाता है.

Credit: Freepik

धन की बचत न करें

    इस दिन दान और भक्ति करना शुभ होता है. खुदगर्जी से बचें और दूसरों की मदद करें.

Credit: Freepik

परिवार के साथ मिलकर मनाएं दीवाली का जश्न

    इन बातों का ध्यान रखें, दीवाली को बनाएं मंगलमय!

Credit: Freepik

हैप्पी दीवाली!

    खुशियां बांटें और इस त्योहार का आनंद लें!

Credit: Freepik

View More Web Stories