भारतीय सेना में जाने के लिए लड़कियों को क्या करना चाहिए, जानें यहां


2023/12/22 16:11:30 IST

भारतीय सेना

    आर्मी में जाने के लिए लड़कियों को क्या करना चाहिए मतलब लड़कियां आर्मी कैसे जॉइन कर सकती हैं.

आर्मी में भर्ती

    अगर आप भी आर्मी में भर्ती होना चाहते हैं तो इन बातों को जरूर जान लें.

ग्रेजुएट UPSC (Non Technical)

    आर्मी ज्वाइन करने के लिए SSC एक बेस्ट ऑप्शन है उनके लिए जो Non Technical बैकग्राउंड से आते है इसमें कंडीडेट को UPSC परीक्षा को पास करना होता है जो की साल में दो बार होती है

आर्मी ज्वाइन

    आर्मी ज्वाइन करने के लिए लड़की सिंगल होनी चाहिए, मतलब Unmarried होनी चाहिए. लड़की की उम्र 19 से 21 साल होनी चाहिए

बेचुलर या मास्टर डिग्री

    आपके पास बेचुलर या मास्टर की डिग्री होनी जरुरी है किसी भी फील्ड से ,किसी अच्छे यूनिवर्सिटी से

SSB इंटरव्यू

    SSB के इंटरव्यू के बाद आपको आर्मी के लिए सेलेक्ट किया जाता है

ग्रेजुएट UPSC (Technical)

    जिन लड़कियों के पास ग्रेजुएट Engineering की डिग्री है वे डायरेक्ट SSC टेक्निकल में जा सकती है इसमें उनको किसी एग्जाम देने की जरुरत नहीं होती है

Graduate NCC

    NCC के माद्यम से भी आप आर्मी ज्वाइन कर सकते हो ,NCC Youth डेवलपमेंट प्रोग्राम है इसमें 2 साल तक युवाओ को आर्मी तैयार किया जाता है उनको ट्रेनिंग दी जाती है लड़कियां भी NCC को ज्वाइन करके आर्मी को ज्वाइन कर सकती है

Graduate JAG

    Joint Advocate General आर्मी का एक पार्ट होता है जो सेना को क़ानूनी सहायता प्रदान करता है इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आपके पास कोई एक कानून की डिग्री होनी चाहिए.

View More Web Stories