नीति आयोग क्या काम करता है यहां जानें सबकुछ


2024/07/27 12:18:11 IST

योजना आयोग की जगह बना नीति आयोग

    नीति आयोग, आजादी के बाद 1950 में देश के विकास के लिए, केंद्र की सरकार की नीतियों के लॉन्ग टर्म में अप्लाई के लिए बनाए गए ‘योजना आयोग’ की जगह पर लाया गया था.

Credit: google

2015 में बना नीति आयोग

    साल 2014 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार आने के बाद 1 जनवरी 2015 को नीति आयोग (NITI Aayog) का गठन किया गया. इसे भारत सरकार का थिंक-टैंक माना जाता है.

Credit: google

देश के सतत विकास पर नजर

    नीति आयोग देश के सतत विकास लक्ष्यों (सस्टनेबल डेवल्पमेंट) को हासिल करने के साथ साथ उस नजर रखने का भी काम करता है.

Credit: google

देश की विकास में राज्यों के योगदान

    यह केंद्र सरकार की राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच कंपीटिटिव और सहकारी संघवाद को बढ़ावा देने का दोहरा दायित्व निभाता है. देश की विकास में राज्यों के योगदान को भी तय करता है.

Credit: google

कैसे बना नीति आयोग

    भारत सरकार की वेबसाइट के अनुसार, बदलते समय को ध्यान में रखते हुए योजना आयोग (1950-2014) के स्थान पर नीति आयोग (नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर ट्रांस्फॉर्मिंग इंडिया) बनाने का निर्णय लिया गया.

Credit: google

नीति आयोग के गठन से पहले

    नीति आयोग के गठन से पहले MyGov के माध्यम से मुख्यमंत्रियों, विशेषज्ञों, अर्थशास्त्रियों और आम जनता से विस्तार से सलाह लेने के के बाद किया गया था.

Credit: google

नीति आयोग बैठक

    नीति आयोग के बैठक में फोकस 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य पर हासिल करने पर रहेगा. इसमें राज्य की योगदान के बारे में चर्चा होगी. इस बैठक में इन आठ बातों पर खास ध्यान रहेगा.

Credit: google

View More Web Stories