कब शुरू होगा रामलला के मंदिर का शिखर निर्माण
अयोध्या राम मंदिर
अयोध्या में राम मंदिर के शिखर का निर्माण अक्टूबर में शुरू हो जाएगा.
Credit: freepikराम मंदिर शिखर
इस निर्माण में सभी एजेंसियां शामिल होंगी.
Credit: freepikराम दरबार
पहले तल पर प्रस्तावित राम दरबार के निर्माण भी इसी समय होना है.
Credit: freepikराम दरबार के दर्शन
इसके बाद लोग राम मंदिर में राम दरबार के दर्शन कर पाएंगें.
Credit: freepikनिर्माण समिति की बैठक
राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में पहले दिन इन पहलुओं पर चर्चा हुई है.
Credit: freepikज्यादा समय लगेगा
काम तेजी से हो रहा है. हालांकि, इसमें प्रस्तावित समय से 2 महीने का ज्यादा समय लगेगा.
Credit: freepikनागर शैली
जान लें की राम मंदिर का निर्माण नागर शैली में हो रहा है. इसके लिए स्पेसल डिजाइन किया गया है.
Credit: freepikकौन रहेगा मौजूद
अक्टूबर में निर्माण शुरू होते ही आईआईटी के विशेषज्ञों के साथ ही सभी एजेंसी के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे.
Credit: freepikकब होंगे दर्शन
माना जा रहा है कि अगले साल होली से पहले प्रथम तल पर राम दरबार के दर्शन भक्त कर पाएंगे.
Credit: freepik View More Web Stories