Republic Day 2024 : कहां होगी पार्किंग, कब से चलेगी मेट्रो, जानें 7 जरूरी बातें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7.30 मिनट पर होगी. इस समय ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ध्वज फहराएंगी
साढ़े 7 बजे से एंट्री
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि साढ़े 9 बजे तक सीट लेना जरूरी है साढ़े 7 बजे से एंट्री शुरू हो जाएगी
उद्योग भवन
दिल्ली मेट्रो के अनुसार जिन यात्रियों की एंट्री एनक्लोजर 1 से 9 तक और V1 और V2 की होगी वे लोग उद्योग भवन उतरेंगे. जिन लोगों के पास एनक्लोजर 10 से 24 और VN के इनविटेशन कार्ड होंगे वह सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन पर उतर सकेंगे.
ट्रैफिक बंद
4 जनवरी 10 बजे से परेड के अंत तक रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर ट्रैफिक बंद रहेगा. इसके अलावा तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर भी ट्रैफिक बंद रहेगा.
अपने साथ क्या न लेकर जाएं
रेडियो, ट्रांजिस्टर, टेप रिकॉर्डर, कैमरा, दूरबीन, हैंडीकैम, डिजिटल डायरी, लैपटॉप, कंम्यूटर, आई-पैड, टैबलेट, सिगरेट, बीड़ी, लाइटर, दियासलाई, छाता, खिलौना पिस्तौल और गोला बारूद, चाकू, कैंची, रेजर, ब्लेड, तार आदि ले जाने पर भी रोक है.
बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज बारिश होने की संभावना हो सकती है.
ट्रांसपोर्ट विमान समेत 51 प्लेन शामिल होंगे
इस बार परेड में एयरफोर्स के फ्लाईपास्ट में फाइटर प्लेन, हेलीकॉप्टर और ट्रांसपोर्ट विमान समेत 51 प्लेन शामिल होंगे. इन विमानों में 15 महिलाएं होंगी. दूसरी बार फ्रांसीसी दल परेड में हिस्सा ले रहा है.
View More Web Stories