Budget 2024: किस वित्त मंत्री ने पेश किया है सबसे ज्यादा बजट
निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज गुरुवार को संसद में अंतरिम बजट पेश किया.
Credit: Googleअंतरिम बजट
इस साल आम चुनाव होने की वजह से यह अंतरिम बजट होगा.
Credit: Googleपूर्ण बजट
चुनाव के बाद जब नई सरकार कार्यभार संभालेगी तब पूर्ण बजट पेश किया जाएगा.
Credit: Googleसबसे ज्यादा बार
इस बीच कुछ लोग ये जानने कि कोशिश कर रहे हैं कि किस वित्त मंत्री ने सबसे ज्यादा बार आम बजट पेश किया है.
Credit: Google रिकॉर्ड
तो आइए जानते हैं कि कौन है वों वित्त मंत्री जिन्होंने अब तक सबसे अधिक बार आम बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया है.
Credit: Googleमोरारजी देसाई
अब तक मोरारजी देसाई ने सबसे ज्यादा 10 बार आम बजट पेश किया है.
Credit: Googleपी चिदंबरम
इसके बाद पी चिदंबरम ने नौ बार, प्रणव मुखर्जी ने भी 9 बार, यशवंत राव चह्वाण 7 बार बजट पेश कर चुके हैं.
Credit: Googleयशवंत सिन्हा
सीडी देशमुख ने 7 बार, यशवंत सिन्हा ने 7 बार, मनमोहन सिंह ने 6 बार और टीटी कृष्णमाचारी ने भी 6 बार आम बजट पेश किया.
Credit: Google View More Web Stories