कौन हैं भारत के 7 सबसे युवा सांसद उम्र महज अंडर-30
पुष्पेंद्र सरोज
उत्तर प्रदेश की कौशांबी से SP की टिकट पर जीते हैं. इनकी उम्र 25 साल कुछ महीने है और ये सबसे छोटे सांसद हैं.
Credit: Social Mediaप्रिया सरोज
उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से SP की टिकट से जीती हैं. इनकी उम्र पुष्पेंद्र सरोज से थोड़ी ज्यादा है.
Credit: Social Mediaशांभवी चौधरी
बिहार की समस्तीपुर से शांभवी चौधरी ने LJP (राम विलास) की टिकट पर जीती हैं. ये प्रिया सरोज से कुछ महीने बड़ी हैं.
Credit: Social Mediaसंजना जाटव
राजस्थान के भरतपुर से कांग्रेस नेता संजना जाटव ने जीत हासिल की है. इनकी उम्र महज 26 साल है.
Credit: Social Mediaसागर ईश्वर खांद्रे
कर्नाटक के बीदर से 26 साल के सागर ईश्वर खांद्रे जीते हैं. इनको कांग्रेस ने चुनाव लड़ाया था.
Credit: Social Mediaप्रियंका सतीश जारकीहोली
कांग्रेस ने कर्नाटक की चिकोडी से प्रियंका सतीश जारकीहोली को चुनाव लड़ाया था. 27 साल की प्रियंका ने चुनाव जीता भी.
Credit: Social Mediaइकरा हसन
उत्तर प्रदेश के कैराना इकरा हसन को जीत मिली. इनकी उम्र 29 साल है और ये SP की टिकट पर चुनाव लड़ी थी.
Credit: Social Media View More Web Stories