कौन हैं सुप्रिया श्रीनेत? जिनके एक बयान से बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ा युद्ध

कौन हैं सुप्रिया श्रीनेत जिनके एक बयान से बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ा युद्ध


Nisha Srivastava
2024/03/26 16:43:51 IST
सुप्रिया श्रीनेत

सुप्रिया श्रीनेत

    सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता हैं. वो कांग्रेस के दिग्गज नेता हर्षवर्धन की बेटी हैं.

JBT
Credit: google
पत्रकार रह चुकी हैं सुप्रिया

पत्रकार रह चुकी हैं सुप्रिया

    सुप्रिया ने करियर की शुरुआत एक पत्रकार के रूप में की थी, इस फील्ड में उन्होंने 18 साल तक काम किया. वो इंडिया टूडे, एनडीटीवी और टाइम्स ग्रुप में काम कर चुकीं हैं.

JBT
Credit: google
कांग्रेस में हुई शामिल

कांग्रेस में हुई शामिल

    नौकरी छोड़ने के बाद कांग्रेस ने सुप्रिया को महाराजगंज से आमचुनाव के लिए टिकट दिया था.

JBT
Credit: google
कंगना पर किया था कमेंट

कंगना पर किया था कमेंट

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रतौन को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी के उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद सुप्रिया ने कंगना को लेकर विवादित पोस्ट कर आपत्तिजनक टिप्पणी की.

JBT
Credit: google
बीजेपी-कांग्रेस में जंग

बीजेपी-कांग्रेस में जंग

    कंगना पर विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस और सुप्रिया पर हमला बोल रही है.

JBT
Credit: google
कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

    बीजेपी से पहले कांग्रेस के आला नेताओं ने सुप्रिया ने इस्तीफा मांग लिया है.

JBT
Credit: google
सुप्रिया ने दी सफाई

सुप्रिया ने दी सफाई

    इस विवाद पर सुप्रिया ने कहा कि किसी के पास मेरे अकाउंट का एक्सेस था, उसने ही ऐसा भद्दा पोस्ट किया है. अब इस पोस्ट को हटा दिया गया है.

JBT
Credit: google

View More Web Stories

Read More