कौन थे भारत के पहले प्रधानमंत्री के पिता जानते हैं आप
मोतीलाल नेहरू
भारत के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू के पिता मोतीलाल नेहरू थे.
Credit: Social Mediaजन्म
मोतीलाल नेहरू का जन्म आगरा में 6 मई, 1861 में हुआ था मृत्यु 6 फरवरी 1931 में हुआ था.
Credit: Social Mediaपुण्यतिथि
आज उनकी पुण्यतिथि है तो चलिए उनके बारे में कुछ रोचक बाते जानते हैं.
Credit: Social Media भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन
मोतीलाल नेहरू एक भारतीय होने के साथ-साथ वकील, कार्यकर्ता और राजनीतिज्ञ भी थे. उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाई थी.
Credit: Social Mediaमहंगे वकील
मोतीलाल नेहरू उस जमाने के सबसे महंगे वकील थे. उनके पास राजे-महराजों के जमीन से जुड़े मामलों के केस आते थे.
Credit: Social Mediaबहुभाषी
वह बहुभाषी थे उन्हें अंग्रेजी, उर्दू, फ़ारसी और अरबी सहित कई भाषाओं का ज्ञान था. उनका रहन सहन यूरोपियन था.
Credit: Social Mediaबेहद रईस थे मोतीलाल नेहरू
मोतीलाल नेहरू के बारे में कहा जाता है कि, उनके कपड़े लंदन से सिलकर आते थे और धुलाई यूरोप में होती थी.
Credit: Social Media View More Web Stories