कपल्स को क्यों कहा जाता है दो हंसों का जोड़ा


2024/02/10 11:54:54 IST

प्रेमी जोड़े

    हम अक्सर लोगों को प्रेमी जोड़े की तुलना दो हंसों के जोड़े से करते हुए देखते हैं. फिल्मों में इस पर कई गाने भी बने हैं.

Credit: google

हंसों का जोड़ा

    कपल्स के प्यार की तुलना हंसों के जोड़े क्यों करते हैं? इसके पीछे कुछ दिलचस्प बातें छिपी हुई हैं.

Credit: google

हंस पक्षी का स्वभाव

    हंस बहुत ही विनम्र स्वभाव वाला पक्षी होता है. यह अपने साथी हंस से बहुत प्यार करता है. ये आजीवन एक-दूसरे के साथ रहते हैं.

Credit: google

हंसों का प्यार

    हंसों के जोड़े में बहुत गहरा प्यार होता है. इनके अलग होने की संभावना सिर्फ 6 फीसदी होती है. इनके प्यार को देखते हुए कपल्स को हंसों का जोड़ा कहकर पुकारा जाता है.

Credit: google

हिंदू धर्म से संबंध

    हिंदू धर्म में हंस ज्ञान की देवी मां सरस्वती का वाहन है. इसलिए यह हिंदूओं के लिए बहुत खास है.

Credit: google

हंसों का रंग

    हंस का रंग सफेद होता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में काले रंग के हंस भी पाए जाते हैं. यह बहुत वफादार जीव है.

Credit: google

हंस के दांत नहीं होते

    हंस के दांत नहीं होते लेकिन अगर कोई इनके साथी या अंडों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो ये उसपर हमला कर सकते हैं.

Credit: google

View More Web Stories