आखिर क्यों 15 दिनों के लिए गायब हो गया था ताजमहल
ताजमहल
ताजमहल को लेकर विश्वभर के पर्यटकों में एक अलग उत्साह है. इसकी खूबसूरती की वजह से इसे दुनिया के 7 अजूबों में शामिल किया गया है.
सात समंदर
ताजमहल की एक झलक के लिए सात समंदर पार से भी लोग आते हैं. लेकिन एक समय ऐसा हुआ था कि ताजमहल 15 दिनों के लिए गायब हो गया था.
इतिहास
इतिहास का वो समय ऐसा आया था जब ताजमहल लोगों को दिखना बिल्कुल ही बंद हो गया था.
हमला
दरअसल, यह बात 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की है. जब पाकिस्तान ताजमहल पर हमला करने का प्लान बना रहा था.
पाकिस्तानी वायु सेना
इसलिए भारत सरकार ने पाकिस्तानी वायु सेना को गुमराह करने के लिए ताजमहल को कपड़े से ढक दिया था.
15 दिन
उस दौरान 15 दिन तक ताजमहल किसी को नजर नहीं आया. ताजमहल को कपड़े से इस तरह ढका गया था कि किसी को भी नहीं दिखा.
1971
1971 में जिस हरे कपड़े से ताजमहल को ढका गया था उसे 1965 में तैयार किया गया था.
ऐतिहासिक धरोहर
खुफिया एजेंसियों ने दावा किया था कि 1965 के युद्ध में पाकिस्तान ताजमहल, लाल किला जैसी ऐतिहासिक धरोहरों को निशाना बनाना चाहता था.
भारत सरकार
इसके बाद भारत सरकार ने इन इमारतों को ढकने के लिए विशालकाय कपड़ा तैयार किया था.
View More Web Stories