आखिर क्यों बिजली की नंगी तारों पर बैठने से पक्षियों को नहीं लगता करंट
पक्षी
पक्षियों को हम अक्सर बिजली की नंगी तारों पर बैठे हुए देखते हैं. उन्हें इलेक्ट्रिक शॉक या करंट क्यों नहीं लगता है ये सवाल सभी के मन में आता है.
Credit: google बिजली प्रवाह का नियम
बिजली का करंट एक तरह से इलेक्ट्रान का आगे बढ़ना होता है. तार की मदद से ही हमारे घरों में बिजली आती है और सर्किट जमीन में चले जाते हैं.
Credit: google बिजली के सिद्धांत
इलेक्ट्रान हमेशा आगे की तरफ बढ़ते हैं. इ फ्लो के लिए सर्किट का पूरा होना जरूरी है. अगर सर्किट पूरा नहीं होता तो करंट नहीं लगता.
Credit: google क्या है वजह
इलेक्ट्रान रेसिस्टेंस वाला रास्ता चुनते हैं. कोई रुकावट आने से इलेक्ट्रान धातु से होते हुए आगे बढ़ जाती है.
Credit: google धातु
बिजली धातु की अच्छी सुचालक होती है. धातु से बिजली एक-जगह से दूसरी जगह जाती है.
Credit: google क्यों नहीं लगता करंट
चिड़िया खुले तार पर बैठी होती है तो इसका संपर्क तार के अलावा किसी धातु से नहीं होता है. जिस कारण उसे करंट नहीं लगता है.
Credit: google चमगादड़ को लग जाता है करंट
बिजली की रात पर बैठने से बाकी पक्षियों को करंट नहीं लगता है, लेकिन चमगादड़ को लग जाता है. क्यों कि वो तार पर उल्टा लटकता है.
Credit: google View More Web Stories