मरने के बाद पाकिस्तान क्यों ले जाई गई थी खुशवंत सिंह की राख
खुशवंत सिंह
खुशवंत सिंह भारत के सबसे प्रसिद्ध लेखकों में से एक थे. उनकी कविताओं और उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकों को लोग आज भी पढ़ते हैं.
Credit: google कितनी किताबें लिखी
जानकारी के मुताबिक खुशवंत सिंह ने ट्रेन टू पाकिस्तान और कंपनी ऑफ वूमन जैसे 80 से अधिक किताबें लिखीं थीं.
Credit: google जन्म
उनका जन्म 2 फरवरी, 1915 को हदाली, पंजाब में एक सिख परिवार में हुआ था.
Credit: google राख को ले जाया गया पाकिस्तान
खुशवंत सिंह 20 मार्च 2014 को निधन हो गया था. उनकी राख को भारत से पंजाब ले जाया गया था.
Credit: google क्या थी उनकी इच्छा
उन्होंने जिंदगी के आखिरी लम्हों में मरने के बाद उनके शव को पैतृक गांव हडाली (पाकिस्तान) में दफन होने की इच्छा जाहिर की.
Credit: google राख से स्कूल की मरम्मत
खुशवंत सिंह की ये इच्छा पूरी नहीं हो पाई, लेकिन उनकी हड्डियों की राख से स्कूल की मरम्मत हुई.
Credit: google पत्थर पर लिखा ये संदेश
स्मृति चिन्ह पर लिखा गया कि खुशवंत सिंह की याद में यह स्थानहै, जहां मेरी जड़े हैं, जिसे मेरे आंसुओं और तकलीफ ने सींचा है.
Credit: google View More Web Stories