मुगल बादशाह शाहजहाँ को लेकर इतिहास के पन्नों में बहुत सारी कहानी और किस्से लिखे हुए हैं. ऐसा कहा जाता है कि शाहजहाँ अपनी बेटी के साथ नाजायज संबंध था.
Credit: google
जहांआरा
जहांआरा इतिहास में सबसे अमीर शहजादी थी. उनके नाम कई रिकॉर्ड बने.
Credit: google
जहांआरा की शादी
बादशाह शाहजहां की बेटी जहांआरा ने भाई दारा शिकोह की शादी कराकर इतिहास रच दिया था.
Credit: google
सबसे महंगी शादी
जहांआरा की शादी मुगल इतिहास की सबसे महंगी शादी थी. इस शादी में कुल 32 लाख रुपये खर्च किए गए थे.
Credit: google
शाहजहां को प्रिय थी जहांआरा
एक किताब में लिखा गया है कि शाहजहां जहांआरा को बेइंतहा प्यार करते थे. जहांआरा की सलाह पर ही बादशाह के लिए खाना तैयार किया जाता था.
Credit: google
नाजायज संबंध के दावे
मुगल सल्तनत में शाहजहां और जहांआरा को लेकर चर्चा होती थीं कि बादशाह और उनकी बेटी के बीच नाजायज संबंध हैं.
Credit: google
दारा शिकोह से लगाव
शाहजहां के बूढ़े होने पर जब सल्तनत में गद्दी के लिए दारा शिकोह और औरंगजेब की लड़ाई शुरू हुई. तब बर्नियर ने औरंगजेब का साथ दिया और जहांआरा ने दारा शिकोह का.