दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा के बारे में दस रोचक बातें


2023/07/04 18:20:14 IST

828 मीटर

    दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के बारे में कौन नहीं जानता है। आपको पता है इसकी ऊंचाई 828 मीटर है.

12 हजार मजदूर

    बुर्ज खलीफा को बनाने के लिए 12 हजार मजदूरों दिन रात काम कर इस शानदार इमारत का निर्माण किया.

छह साल

    बुर्ज खलीफा को बनाने में छह साल का लंबा समय लगा था.

8 अरब डॉलर

    दुनिया की सबसे ऊंची इमारत को बनाने में लगभग 8 अरब डॉलर का खर्चा आया था.

164 मंजिला इमारत

    बुर्ज खलीफा 164 मंजिला इमारत है और 58 लिफ्ट लगी हुई हैं.

घूमने आते हैं लोग

    दुनिया भर से लोग इस इमारत में रहने और घूमने के लिए आते हैं.

मस्जिद

    इमारत की 76 वीं मंजिल एक एक मस्जिद भी बनाई गई है, जिसमें लोग नमाज अदा करते हैं.

बुर्ज दुबई

    इस इमारत को पहले बुर्ज दुबई के नाम से जाना जाता था. लेकिन दुबई के राष्‍ट्रपति बिन जायेद अल के सम्‍मान में इसका नाम बुर्ज खलीफा रखा गया था.

35 हजार

    ये इमारत इतनी बड़ी है कि इसमें एक साथ 35 हजार लोग बिना किसी परेशानी के रह सकते हैं.

View More Web Stories