विदेश
ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच हमले में पकड़ा गया आतंकी पाकिस्तानी ? वायरल फुटेज ने बढ़ाई हलचल
सिडनी के बॉन्डी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान हुई गोलीबारी को ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने आतंकी हमला बताया है. इस घटना में 12 लोगों की मौत और 29 लोग घायल हुए. संदिग्धों में सिडनी निवासी नवेद अकरम की पहचान हुई है. एक हमलावर मौके पर मारा गया, जबकि दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
आतंकी मसूद अजहर का बड़ा कबूलनामा: जम्मू जेल में सुरंग खोदकर भागने की कोशिश नाकाम, आज भी भारतीय अफसरों का खौफ!
कानून को धोखा देने की कोशिश का अंजाम हमेशा भयानक होता है. खासकर जब यह कोशिश मसूद अजहर जैसे ठंडे दिमाग वाले, खूनी आतंकवादी से आती हो. ऐसे लोग सोचते हैं कि वे सजा से बच निकलेंगे, लेकिन न्याय का हाथ लंबा होता है. आखिरकार, उनके किए की सजा उन्हें जरूर मिलती है और वह सजा इतनी कड़ी होती है कि दूसरों के लिए भी सबक बन जाती है.
समुद्र में बढ़ा तनाव, ईरान जा रहे चीनी जहाज पर अमेरिका का छापा
पिछले महीने,अमेरिकी रक्षा बलों ने समुद्र में एक ऑपरेशन के दौरान चीन से ईरान जा रहे एक कार्गो शिप पर छापा मारा। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार्रवाई को समुद्री इलाकों में ट्रंप प्रशासन द्वारा अपनाई गई सख्त नीति का नवीनतम उदाहरण माना जा रहा है।