ऐसा देश जहां सैलरी में पैसे की जगह मिलते थे लहसुन


2024/02/19 13:32:47 IST

लहसुन

    भारतीय खाना सब्जी बनाने पर लहसुन का अधिक इस्तेमाल करते हैं. इसके बिना खाना अधूरा माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं लहसुन का मिस्त्र से खास कनेक्शन है.

Credit: google

लहसुन की खेती

    सबसे पहले लहसुन की खेती 5 हजार साल पहले भूमध्य सागर के तट पर सुमेरियों ने की थी.

Credit: google

सबसे ज्यादा खेती

    चीन में पूरी दुनिया में पैदा होने वाले कुल लहसुन का 73.8 प्रतिशत पैदा करता है.

Credit: google

मिस्त्र और लहसुन कनेक्शन

    मिस्त्र में तूतनखामुन की कब्र में 1325ईसापर्व के दौरान लहसुन पाया गया था, जिसे अच्छे से संरक्षित रखा गया.

Credit: google

सैलरी में मिलता था लहसुन

    मिस्त्र में पिरामिड बनाने वाले श्रमिकों और दासों को वेतन के रूप में लहसुन दिया जाता था.

Credit: google

लहसुन का महत्व

    मिस्त्र में लहसुन को बहुत किमती चीज समझा जाता था. ममी बनाई जाती थीं, उनके साथ इसे भी संरक्षित करके रख देते थे.

Credit: google

लहसुन के अवशेष

    लहसुन के सबसे पुराने अवशेष 4000 ईसा पूर्व इजराइल में ईन गेदी की एक गुफा से मिलते हैं.

Credit: google

View More Web Stories