ये है दुनिया का सबसे छोटा देश, कदमों में खत्म हो जाता है सफर!
दुनिया के सबसे छोटे देश
आज हम आपको दुनिया के सबसे छोटे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम तुवालु है.
Credit: xदक्षिण प्रशांत महासागर
तुवालु, दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक छोटा द्वीप राष्ट्र है, जो हवाई और ऑस्ट्रेलिया के बीच स्थित है.
Credit: xक्षेत्रफल
तुवालु का कुल क्षेत्रफल केवल 26 वर्ग किलोमीटर है, जिससे यह दुनिया का चौथा सबसे छोटा देश बनता है.
Credit: xआबादी
तुवालु की आबादी लगभग 12,000 है, जो इसे जनसंख्या के आधार पर भी दुनिया के सबसे छोटे देशों में शामिल करता है.
Credit: xराजधानी
तुवालु की राजधानी फुनाफुटी है, जो एक छोटी लेकिन घनी आबादी वाला क्षेत्र है.
Credit: xसंवैधानिक राजतंत्र
यह एक संवैधानिक राजतंत्र है, जिसमें ब्रिटेन की महारानी को राज्य प्रमुख माना जाता है. प्रधानमंत्री देश का प्रमुख नेता होता है.
Credit: xअर्थव्यवस्था
इस देश की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से मछली पकड़ने, नारियल उत्पादन, और विदेश से मिलने वाले अनुदान पर निर्भर है.
Credit: x View More Web Stories