पहले किस नाम से जाना जाता था White House कैसे मिला ये नाम
अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास
व्हाइट हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है, जो अपनी ऐतिहासिक वास्तुकला और अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है.
Credit: Googleव्हाइट हाउस का डिज़ाइन
व्हाइट हाउस का डिज़ाइन आयरलैंड के वास्तुकार जेम्स होबन ने किया था.
Credit: Googleभवन की संरचना
व्हाइट हाउस में कुल 132 कमरे, 35 बाथरूम और 6 मंजिलें हैं, जिसमें अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण और हजारों सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.
Credit: Googleपुराना नाम
व्हाइट हाउस को पहले "प्रेसिडेंट्स हाउस" और "एग्जीक्यूटिव मेंशन" के नाम से जाना जाता था.
Credit: Googleब्रिटिश हमले के दौरान विनाश
1814 में ब्रिटिश सेना ने वाशिंगटन पर हमला किया था और व्हाइट हाउस को जला दिया था, जिसके बाद इसका पुनर्निर्माण किया गया.
Credit: Googleआधिकारिक नाम
1901 में, राष्ट्रपति थियोडोर रूज़वेल्ट ने आधिकारिक तौर पर इसे "व्हाइट हाउस" नाम दिया.
Credit: Googleनिर्माण में लगा समय
व्हाइट हाउस का निर्माण 1792 में शुरू हुआ और 1800 में पूरा हुआ, जिसे बनने में कुल 8 वर्ष लगे.
Credit: Google View More Web Stories