
दुनिया के वो देश जो भगवान को नही मानते

भगवान पर भरोसा
दुनियाभर में कई देश ऐसे भी हैं, जहां के लोग भगवान को नहीं मानते. उन्हें भगवान पर भरोसा नहीं है.
Credit: freepik
नास्तिक देश
इन्ही में कुछ देश ऐसे भी जिनका नाम चौंकाने वाला है, इन देशों को सबसे नास्तिक देश माना गया है.
Credit: freepik
चीन
सबसे नास्तिक देश की बात करें तो पहले नंबर पर चीन आता है. वर्ल्ड पॉपुलेशन सर्वे 2023 के मुताबिक, यहां 91 फीसदी आबादी ईश्वर को नहीं मानती है
Credit: freepik
जापान
जापान दूसरे नंबर पर आता है. यहां के 86 फीसदी लोग किसी धर्म को नहीं मानते और खुद को नास्तिक बताते हैं.
Credit: freepik
स्वीडन
स्वीडन नास्तिक देशों में तीसरे नंबर पर आता है. यहां के 78 फीसदी लोगों का किसी धर्म और किसी भगवान में कोई भरोसा नहीं.
Credit: freepik
चेक गणराज्य
नास्तिक देशों की सूची में चौथे नंबर पर चेक गणराज्य (Czech Republic Atheist) है. यहां नास्तिकता 19वीं सदी से चली आ रही है.
Credit: freepik
ब्रिटेन
पांचवें नबर पर ब्रिटेन है. यहां के 72 फीसदी लोगों ने खुद को अधार्मिक बताया, जब्कि 13 फीसदी लोग ऐसे भी हैं, जो खुद को नास्तिक मानते हैं.
Credit: freepik
View More Web Stories
Read More