इस देश में कुत्तों को भी मिलती है नागरिकता


2023/12/12 21:20:35 IST

मशहूर

    दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जो अलग-अलग चीजों के लिए मशहूर हैं.

कुत्तों को नागरिकता

    ऐसे ही एक देश है जहां लोगों के साथ-साथ कुत्तों को भी नागरिकता मिलती है.

रिपब्लिक ऑफ मोलोसिया

    इस देश का नाम रिपब्लिक ऑफ मोलोसिया है जिसका नींव दो दोस्तों ने मिलकर रखा था.

साल 1977 में बना ये देश

    Molossia.org के अनुसार साल 1977 में kevin baugh और उनके दोस्त Spielman को एक अलग देश बनाने का आइडिया आया था.

kevin baugh

    तभी से इस अघोषित देश के राष्ट्रपति kevin baugh है. उनकी पत्नी को देश की पहली महिला का दर्जा प्राप्त है.

38 लोग रहते हैं

    इस देश में केवल 38 लोग रहते हैं जिसमें 4 कुत्ते भी शामिल हैं.

कानून

    इस देश के लोगों का अपना कानून और परंपरा है. इतना ही नहीं उनका अपना करंसी भी है.

View More Web Stories