जब आप रात को आसमान की ओर देखते हैं, तो टिमटिमाते तारे, कभी-कभार दिखता कोई ग्रह या आकाशगंगा का झलक भर नजर आता है.
Credit: pixabay
विशाल ब्रह्मांड
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सिर्फ एक छोटी सी झलक है उस विशाल ब्रह्मांड की, जो हमारे सोचने की क्षमता से कहीं ज्यादा बड़ा और रहस्यमयी है?
Credit: pixabay
वैज्ञानिकों के मुताबिक,
वैज्ञानिकों के मुताबिक, ब्रह्मांड का व्यास लगभग 93 अरब प्रकाश वर्ष है. इसका मतलब यह हुआ कि अगर कोई रोशनी भी एक छोर से दूसरे छोर तक जाना चाहे, तो उसे 93 अरब साल लग जाएंगे
Credit: pixabay
गैलेक्सी
ब्रह्मांड में लगभग 200 अरब से ज्यादा गैलेक्सियां हैं, और हर एक गैलेक्सी में करोड़ों-करोड़ों तारे हैं. हमारी पृथ्वी जिस 'मिल्की वे' (Milky Way) गैलेक्सी में है, उसमें ही करीब 100 अरब तारे हैं.
Credit: pixabay
तारे और ग्रह
हर गैलेक्सी में अरबों तारे होते हैं, जिनमें से कई के पास अपने-अपने ग्रह होते हैं. बिल्कुल सूरज की तरह। इसका मतलब, पृथ्वी जैसी दूसरी दुनिया भी हो सकती है.
Credit: pixabay
डार्क मैटर और डार्क एनर्जी
ब्रह्मांड का 95% हिस्सा डार्क मैटर और डार्क एनर्जी से बना है. जो दिखती नहीं लेकिन मौजूद है। वैज्ञानिक अभी तक इसके बारे में बहुत कुछ नहीं जान पाए हैं.
Credit: pixabay
नेबुला
ये वो जगहें हैं जहां तारे जन्म लेते हैं। इन्हें आप ब्रह्मांड के 'नर्सरी' कह सकते हैं.