इस मुस्लिम देश में मुस्लिम लड़कियों को दूसरे धर्म में शादी की छूट

इस मुस्लिम देश में मुस्लिम लड़कियों को दूसरे धर्म में शादी की छूट


Deeksha Parmar
2025/04/14 17:48:24 IST
मुस्लिम देश

मुस्लिम देश

    दुनिया के कई मुस्लिम देशों में अब भी धार्मिक कानूनों के तहत मुस्लिम महिलाओं को गैर-मुस्लिम लड़कों से शादी करने की अनुमति नहीं होती.

JBT
Credit: pixabay
मर्जी से शादी

मर्जी से शादी

    लेकिन इसी बीच एक ऐसा मुस्लिम देश सामने आया है, जहां मुसलमान लड़कियां अपनी मर्जी से दूसरे धर्म के लड़कों से शादी कर सकती हैं.

JBT
Credit: pixabay
किर्गिस्तान

किर्गिस्तान

    यह देश है किर्गिस्तान एक मध्य एशियाई मुस्लिम-बहुल देश, जहां संविधान धर्म से ऊपर व्यक्ति की आज़ादी को महत्व देता है.

JBT
Credit: pixabay
गैर-मुस्लिम से शादी

गैर-मुस्लिम से शादी

    यहां अगर कोई मुस्लिम लड़की किसी गैर-मुस्लिम से शादी करना चाहती है, तो सरकार और पुलिस न सिर्फ उसकी बात सुनती है बल्कि ज़रूरत पड़ने पर सुरक्षा भी देती है.

JBT
Credit: pixabay
अपनी पसंद से शादी

अपनी पसंद से शादी

    किर्गिस्तान के कानूनों में धार्मिक पहचान के बजाय व्यक्तिगत अधिकारों को वरीयता दी गई है. इसलिए यहां की महिलाएं चाहे वे किसी भी धर्म की हो अपनी पसंद से शादी कर सकती हैं.

JBT
Credit: pixabay
 महिला को सुरक्षा

महिला को सुरक्षा

    अगर उनके परिवार या समुदाय की तरफ से कोई दबाव या हिंसा होती है, तो पुलिस महिला को सुरक्षा देती है और आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करती है.

JBT
Credit: pixabay
समर्थन

समर्थन

    स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, अगर कोई बालिग महिला अपनी मर्जी से शादी करना चाहती है, तो हमें उसका समर्थन करना होता है.

JBT
Credit: pixabay
शादियों के उदाहरण

शादियों के उदाहरण

    चाहे धर्म अलग हो या जाति, कानून सभी को बराबरी देता है." यही वजह है कि यहां ऐसी कई शादियों के उदाहरण मिलते हैं.

JBT
Credit: pixabay

View More Web Stories

Read More