Israel Hamas war: लंदन में रहता है इज़राइल हमले का 'मास्टरमाइंड'

Israel Hamas war: लंदन में रहता है इज़राइल हमले का मास्टरमाइंड


Shabnaz Khanam
2023/10/23 06:24:26 IST
लंदन के एक फ्लैट में रहता है

लंदन के एक फ्लैट में रहता है

    इजराइल पर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास का मुख्य आतंकवादी मोहम्मद कासिम सवालहा लंदन के एक फ्लैट में रहता है.

JBT
गाजा से भागकर ब्रिटेन पहुंचा

गाजा से भागकर ब्रिटेन पहुंचा

    सवालहा साल 1990 में फिलिस्तीन के कब्जे वाले गाजा से भागकर ब्रिटेन पहुंच गया था. उनकी उम्र 62 साल है.

JBT
ब्रिटिश नागरिकता की हासिल

ब्रिटिश नागरिकता की हासिल

    इजराइली सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झोंककर अपने एक रिश्तेदार के पासपोर्ट पर ब्रिटेन आ गया. यहां आकर उन्होंने ब्रिटिश नागरिकता भी हासिल कर ली.

JBT
हमास के लिए करता है काम

हमास के लिए करता है काम

    साल 2024 में अमेरिकी न्याय विभाग ने इजराइल के खिलाफ मोहम्मद कासिम सवालहा की आतंकवादी गतिविधियों को वित्तीय सहायता देने का संकेत दिया था.

JBT
ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआई 5

ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआई 5

    सवालहा हमास की राजनीतिक और सैन्य रणनीतियाँ बनाता है. सूत्रों के मुताबिक, इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि 'ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआई5 के पास सवालहा के बारे में पूरी जानकारी है.'

JBT
हमास की सैन्य शाखा को आतंकवादी संगठन माना

हमास की सैन्य शाखा को आतंकवादी संगठन माना

    ब्रिटेन ने 2001 में हमास की सैन्य शाखा को आतंकवादी संगठन माना था, लेकिन 2021 से पहले हमास पर पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं लगाया था.

JBT
यहूदियों के खात्मे का ऐलान

यहूदियों के खात्मे का ऐलान

    साल 2009 में मोहम्मद कासिम सवालहा ने एक घोषणापत्र जारी किया था, इस घोषणापत्र में अल्लाह की तारीफ करते हुए यहूदियों के खात्मे का ऐलान किया गया था.

JBT
2017 में गया रूस

2017 में गया रूस

    ब्रिटिश अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2017 में मोहम्मद कासिम सवालहा हमास के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के तौर पर रूस गया था.

JBT
 हमास का मास्टरमाइंड

हमास का मास्टरमाइंड

    इजराइली प्रशासन ने भी उसे हमास का मास्टरमाइंड घोषित कर दिया है,और इजराइल लौटने पर गिरफ्तार करने की घोषणा की है.

JBT

View More Web Stories

Read More