इजराइल पर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास का मुख्य आतंकवादी मोहम्मद कासिम सवालहा लंदन के एक फ्लैट में रहता है.
गाजा से भागकर ब्रिटेन पहुंचा
सवालहा साल 1990 में फिलिस्तीन के कब्जे वाले गाजा से भागकर ब्रिटेन पहुंच गया था. उनकी उम्र 62 साल है.
ब्रिटिश नागरिकता की हासिल
इजराइली सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झोंककर अपने एक रिश्तेदार के पासपोर्ट पर ब्रिटेन आ गया. यहां आकर उन्होंने ब्रिटिश नागरिकता भी हासिल कर ली.
हमास के लिए करता है काम
साल 2024 में अमेरिकी न्याय विभाग ने इजराइल के खिलाफ मोहम्मद कासिम सवालहा की आतंकवादी गतिविधियों को वित्तीय सहायता देने का संकेत दिया था.
ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआई 5
सवालहा हमास की राजनीतिक और सैन्य रणनीतियाँ बनाता है. सूत्रों के मुताबिक, इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि 'ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआई5 के पास सवालहा के बारे में पूरी जानकारी है.'
हमास की सैन्य शाखा को आतंकवादी संगठन माना
ब्रिटेन ने 2001 में हमास की सैन्य शाखा को आतंकवादी संगठन माना था, लेकिन 2021 से पहले हमास पर पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं लगाया था.
यहूदियों के खात्मे का ऐलान
साल 2009 में मोहम्मद कासिम सवालहा ने एक घोषणापत्र जारी किया था, इस घोषणापत्र में अल्लाह की तारीफ करते हुए यहूदियों के खात्मे का ऐलान किया गया था.
2017 में गया रूस
ब्रिटिश अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2017 में मोहम्मद कासिम सवालहा हमास के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के तौर पर रूस गया था.
हमास का मास्टरमाइंड
इजराइली प्रशासन ने भी उसे हमास का मास्टरमाइंड घोषित कर दिया है,और इजराइल लौटने पर गिरफ्तार करने की घोषणा की है.