इजराइल में इन चीज़ों को देख खाने को भागते हैं लोग
हेल्थी फूड
इजराइल अपने हेल्थी फूड कल्चर के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. वहां के लोग हेल्थी भोजन करना पसंद करते हैं.
फलाफल
इजराइल में फलाफल नामक व्यंजन को लोग बड़े ही चाव से खाना पसंद करते हैं.
हम्मस
इस व्यंजन को आगंतुकों को इज़राइल की यात्रा के दौरान जरूर चखना चाहिए.
शक्शौका
यह इजराइल की सबसे लोगप्रिय डिश है.
ताहिनी
तिल की मलाईदार और टेस्टी पेस्ट से बनी इस खास डिश को खाने के लिए लोग दूर - दूर से आते हैं
बाबा घनौश
बाबा घनौश भुने हुए बैंगन से बनी हुई इजराइल की एक प्रसिद्ध डिशेज में से एक है. जिसको समुद्री नमक के साथ मिलाकर बनाया जाता है.
अंबा के साथ साबिच
यह इजराइल का एक लोकप्रिय सैंडविच है जिसको बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी खाना पसंद करता है.
View More Web Stories