दुनिया का वो देश जहां किसान सबसे ज्यादा रहते हैं खुश


2024/02/23 15:12:05 IST

कृषि

    हम सभी लोगों ने बचपन से किताबों में पढ़ा है कि भारत एक कृषि प्रधान देश है

Credit: freepik

सबसे ज्यादा खुश

    लेकिन क्या आपको पता है किस देश के किसान सबसे ज्यादा खुश रहते हैं.

Credit: freepik

बड़े पैदावार

    आज दुनिया के चार बड़े पैदावार करने वाले देशों में अमेरिका, चीन, भारत और ब्राजील का नाम शामिल है.

Credit: freepik

अमेरिका

    ये सभी देश एक बड़े भूभाग पर खेती करते हैं. अमेरिका दुनिया के फूड मार्केट में सुपर पॉवर कहा जाता है.

Credit: freepik

पैदावार

    अमेरिका के कैलिफोर्निया, लोवा, टैक्सास, नब्रास्का और इलिनोस सबसे ज्यादा कृषि उपज पैदावार वाले राज्य हैं.

Credit: freepik

ब्राजील

    ब्राजील हमेशा से कृषि उत्पादक देश रहा है. वहां पर गन्ना मुख्य फसल रही है. अब ब्राजील में बड़े पैमाने में काफी, सोयाबीन और कार्न की पैदावार भी होती है.

Credit: freepik

भारत

    भारत का स्थान कृषि उत्पादन के लिहाज से दुनिया में नंबर दो पर है. यहां बड़े पैमाने पर अन्न, दलहन, सब्जियों और फलों की पैदावार होती है.

Credit: freepik

चीन

    इन्वेस्टोपीडिया डॉट कॉम के अनुसार चीन बहुत आराम से इस सूची में नंबर वन है.

Credit: freepik

View More Web Stories