दुनिया के वो पांच देश जिनकी अर्थव्यवस्था सबसे कम
अर्थव्यवस्था काफी कम
दुनियाभर में कुछ देश ऐसे हैं जिनकी अर्थव्यवस्था काफी कम है, उन देशों की अपनी अलग खासियत होती है.
Credit: freepikपलाऊ
पलाऊ संयुक्त राज्य अमेरिका के मुक्त संघ के समझौते में एक आज़ाद देश है. इस देश का सकल घरेलू उत्पाद यानि 244 मिलियन डॉलर यानि 2024 करोड़ 81 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा है.
Credit: freepik किरिबाती
इस लिस्ट में अगली छोटी अर्थव्यवस्था के तौर पर किरिबाती का नाम आता है. इस देश का कुल सकल घरेलू उत्पाद यानि जीडीपी 216 मिलियन डॉलर यानि 1792 करोड़ 53 लाख रुपये से ज्यादा है
Credit: freepikनाउरू गणराज्य
दुनिया की दूसरी सबसे छोटी अर्थ व्यवस्था नाउरू गणराज्य की है. ये दुनिया का सबसे छोटा द्वीप देश है. इसकी जीडीपी 134 मिलियन डॉलर यानि 1112 करोड़ 7 लाख रुपये से थोड़ा ज्यादा है.
Credit: freepikतुवालू
तुवालू दुनिया की सबसे छोटी अर्थव्यवस्था है. इस देश की अर्थव्यवस्था 66 मिलियन डॉलर यानि 547 करोड़ 65 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा है.
Credit: freepikमार्शल आइलैंड
मार्शल आइलैंड की जनसंख्या कुल 41,569 हज़ार है. साल 2022 तक इस देश की जीडीपी लगभग 2320 करोड़ 63 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा है.
Credit: freepik View More Web Stories