दुनिया के वो सबसे अमीर देश जहां नही चलती ट्रेन
11 हजार ट्रेन
भारत में रोजाना 11 हजार ट्रेनें चलती हैं जिससे लोखों लोग अलग- अलग शहर में सफर करते हैं
Credit: freepikरेल नेटवर्क
वहीं दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क की बात करें तो वो अमेरिका का है,
Credit: freepikरेल नेटवर्क नही
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में अब भी कई देश ऐसे हैं जहां न ही रेल नेटवर्क है और न ही ट्रेने चलती हैं
Credit: freepik ट्रेन का सुविधा
इस लिस्ट में दुनिया के सबसे अमीर देश कतर शमिल है जो अमीर होने के बावजूद ट्रेन का सुविधा नही देता
Credit: freepik कतर
इस लिस्ट में दुनिया के सबसे अमीर देश कतर शमिल है जो अमीर होने के बावजूद ट्रेन का सुबिधा नही देता
Credit: freepikकुवैत
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कुवैत शामिल है यहां लोगों को पैदल सफर करना पड़ता है, ट्रेन की सुविधा यहां उपलब्ध नही है
Credit: freepikओमान
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ओमान शामिल है जहां ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नही है.
Credit: freepikफुटबॉल वर्ल्डकप
लेकिन कतर में 2022 में फुटबॉल वर्ल्डकप के चलते मेट्रो नेटवर्क बनाया गया था.
Credit: freepik View More Web Stories