इस देश में बनी है दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक सड़क


2025/04/26 17:12:10 IST

स्वीडन

    स्वीडन ने एक महत्वपूर्ण और पर्यावरणीय रूप से क्रांतिकारी कदम उठाया है, क्योंकि यहां दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक सड़क का उद्घाटन किया गया है.

Credit: pixabay

चार्ज करने की क्षमता

    यह सड़क इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की क्षमता रखती है और एक नई तकनीकी शुरुआत का प्रतीक है, जो भविष्य में वैश्विक परिवहन प्रणाली को बदल सकती है.

Credit: pixabay

स्वीडन की यह इलेक्ट्रिक सड़क

    स्वीडन की यह इलेक्ट्रिक सड़क विशेष रूप से इलेक्ट्रिक ट्रकों और वाहनों के लिए डिज़ाइन की गई है. सड़क पर एक ऊपरी लाइन होती है जो वाहनों को बिना रुके चार्ज करने की सुविधा देती है.

Credit: pixabay

नई पद्धति पर आधारित

    यह इलेक्ट्रिक सड़क एक नई पद्धति पर आधारित है, जिसे 'ऑलिव' (Overhead Contact Systems) कहा जाता है.

Credit: pixabay

कनेक्शन के माध्यम

    इसमें सड़क के ऊपर एक बिजली लाइन खींची जाती है, जिससे वाहन बिना रुके चल सकते हैं और सड़क के नीचे एक कनेक्शन के माध्यम से चार्ज होते रहते हैं. य

Credit: pixabay

लॉजिस्टिक और मालवाहन

    यह प्रणाली, खासकर लॉजिस्टिक और मालवाहन के लिए उपयोगी साबित हो सकती है.

Credit: pixabay

विचार

    स्वीडन की इस पहल ने अन्य देशों को भी प्रेरित किया है, और अब कई अन्य देशों में भी ऐसी इलेक्ट्रिक सड़कों का निर्माण करने पर विचार किया जा रहा है.

Credit: pixabay

View More Web Stories