अमेरिकी चुनाव का मंगल कनेक्शन, मान्यता या कानून


2024/10/28 11:58:37 IST

5 नवंबर को मतदान

    अमेरिका में 5 नवंबर, मंगलवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है.

Credit: freepik

मंगलवार ही क्यों?

    कई लोगों को नहीं पता की नवंबर के पहले मंगलवार का दिन ही मतदान के लिए क्यों तय है. आइये जानें इसका कारण

Credit: freepik

1845 का कानून

    अमेरिका में एक साथ चुनाव कराने का कानून साल 1845 में बना था. उस समय ज्यादा लोग किसान थे. तभी से मंगलवार का दिन तिय हुआ.

Credit: freepik

नवंबर ही क्यों?

    नवंबर के शुरुआती दिनों में किसानों के पास काम कम होता था. इस कारण नवंबर के शुरुआती दिन तय किए गए.

Credit: freepik

कैसे तय हुआ दिन?

    रविवार को ज्यादातर लोग चर्च जाते थे. वहीं बुधवार को कई इलाकों में बाजार लगा करते थे. ऐसे में ये दिन हट गए.

Credit: freepik

सोम-गुरु भी हटे

    पोलिंग बूथ पर जाने के लिए कई बार लोगों को एक दिन की यात्रा करनी पड़ती थी. ऐसे में सोमवार और गुरुवार को भी मतदान नहीं हो सकता था.

Credit: freepik

मंगलवार हुआ तय

    अंत में सभी चर्चाओं के बाद सप्ताह में केवल मंगलवार का दिन बचा और इसी दिन चुनाव की तारीख तय कर दी गई.

Credit: freepik

पहला दिन मंगल तो क्या?

    महीने का पहला दिन ही मंगल है तो मतदान महीने के अगले मंगलवार को होगा. क्योंकि, 1 नवंबर को ऑल सैटल डे मनाया जाता है.

Credit: freepik

View More Web Stories