अमेरिकी चुनाव का मंगल कनेक्शन, मान्यता या कानून
5 नवंबर को मतदान
अमेरिका में 5 नवंबर, मंगलवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है.
Credit: freepikमंगलवार ही क्यों?
कई लोगों को नहीं पता की नवंबर के पहले मंगलवार का दिन ही मतदान के लिए क्यों तय है. आइये जानें इसका कारण
Credit: freepik1845 का कानून
अमेरिका में एक साथ चुनाव कराने का कानून साल 1845 में बना था. उस समय ज्यादा लोग किसान थे. तभी से मंगलवार का दिन तिय हुआ.
Credit: freepikनवंबर ही क्यों?
नवंबर के शुरुआती दिनों में किसानों के पास काम कम होता था. इस कारण नवंबर के शुरुआती दिन तय किए गए.
Credit: freepikकैसे तय हुआ दिन?
रविवार को ज्यादातर लोग चर्च जाते थे. वहीं बुधवार को कई इलाकों में बाजार लगा करते थे. ऐसे में ये दिन हट गए.
Credit: freepikसोम-गुरु भी हटे
पोलिंग बूथ पर जाने के लिए कई बार लोगों को एक दिन की यात्रा करनी पड़ती थी. ऐसे में सोमवार और गुरुवार को भी मतदान नहीं हो सकता था.
Credit: freepikमंगलवार हुआ तय
अंत में सभी चर्चाओं के बाद सप्ताह में केवल मंगलवार का दिन बचा और इसी दिन चुनाव की तारीख तय कर दी गई.
Credit: freepikपहला दिन मंगल तो क्या?
महीने का पहला दिन ही मंगल है तो मतदान महीने के अगले मंगलवार को होगा. क्योंकि, 1 नवंबर को ऑल सैटल डे मनाया जाता है.
Credit: freepik View More Web Stories